– संघ ने की तबादले,वरिष्टता विलोपन,अनिवार्य विषयों के पद स्वकृत,प्रबोधक पदोन्नति, प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती की मांग
बीकानेर ( ओम एक्सप्रेस ) शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन भेजकर शिक्षको से जुड़ी संघ की जवलंत मांगो को अतिशीघ्र पुरा करवाने की मांग की है। संघ की मांगे है राज्य में वरिष्ठ अध्यापको से तबादले हेतू दो बार ऑनलाइन आवेदन ले लिए लेकीन तबादले नहीं किए गए,जिससे अपने घर के नजदीक जाने वाले वरिष्ट अध्यापक परेशान है। इसलिए संघ का अनुरोध है की वरिष्ठ अध्यापको की तबादला सूची जून माह में जारी करवाई जाएं। प्रबोधक व तृतीय श्रेणी शिक्षकों से भी तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन लेकर जून माह में इनके भी तबादले किए जाएं। राज्य में वरिष्ठ अध्यापक के अंतर मण्डल व तृतीय श्रेणी अध्यापक के जिले से अन्य जिले में तबादला होने पर वरिष्टता का विलोपन होता है इसलिए अंतर मंडल तबादलो पर वरिष्ठता विलोपन नहीं हो इसके आदेश जारी करवाएं जाएं।शिक्षा विभाग में स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा करवाते हुए राज्य के सभी उच्च माध्यामिक विधालयो अनिवार्य विषयों हिन्दी व अंग्रेजी व्याख्याता के पद स्वकृत किए जाएं। सभी उच्च माध्यामिक विधालयों में कला वर्ग के साथ विज्ञान संकाय भी खोला जाएं।
प्रधानाध्यापक भर्ती की तरह राज्य में प्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती की जाएं। सीबीएसई बोर्ड के अनुसार राज्य में भी कक्षा 10वी बोर्ड के विद्यार्थियो को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएं ।ग्रीष्मकालीन अवकाश में जो शिक्षक परवीक्षा अवधि में है उन्हें भी उपार्जित अवकाश का लाभ दिया जाएं ।
वरिष्ट अध्यापकभर्ती 2016 के 1200 पदों पर नियुक्ति देने,स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में 14 प्रतिशत कम किए गए 689 पद स्वकृत करते हुए वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 में त्यागपत्रित 1352 पदों की आरक्षित सूची जारी करने व प्रबोधक पद पर कार्यरत शिक्षको की 13 वर्ष बाद भी वरिष्ट प्रबोधक पद पर पदोन्नति नही हुई है इसलिए इस सत्र में पदोन्नति की जाएं की मांग की है