बीकानेर । शिक्षाविद स्व. खुशालचन्द रँगा की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा ब्रह्म बगीची ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए वृक्षारोपण किया गया ।
इस अवसर पर आयोजित ऑनलाईन श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सखा संगम के अध्यक्ष एन. डी.रँगा ने कहा कि स्व. खुशालचन्दजी रँगा बीकानेर खेल पत्रकारिता के पितामह थे जिन्होंने शिक्षा जगत में समर्पित सेवाएं अर्पित की । मुक्ति के अध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने कहा कि स्व. खुशालचन्दजी प्रकृति प्रेमी थे जिनकी स्मृति में वृक्षारोपण करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है । कवि कथाकार राजेन्द जोशी ने कहा कि स्व. खुशालचन्दजी रंगा ने विकट समय ने बीकानेर से राष्ट्रीय स्तर पर खेल पत्रिका “क्रीड़ा आँचल” का लम्बे समय तक संपादन व प्रकाशन कर मिसाल कायम की । लेखक अशफ़ाक़ क़ादरी ने कहा कि स्व0 खुशालचन्द रँगा शिक्षा और खेलजगत में योगदान अविस्मरणीय है । कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि स्व. रँगा ने नई प्रतिभाओ को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में खूमराज पंवार, नागेश्वर जोशी, खेल प्रशिक्षक मंगलचंद रँगा, बृजगोपाल जोशी, दीपक रँगा, विजय कुमार स्वामी, सुभाष जोशी, समाजवादी नारायण दास रँगा सहित गणमान्य ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये । सखा संगम के संस्थापक चन्द्रशेखर जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।