जयपुर।विगत दिनों लगातार निजी स्कूलों के विद्यार्थियों में फैलते कोरोना संक्रमण के बीच पूरे प्रदेश के अभिभावकों में बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में चिंता बढ़ गई ऐसे में अभिभावक एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के नए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात कर बधाई के साथ अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन पत्र भी सौंपा.

– निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाए सरकार – मनीष विजयवर्गीय
अभिभावक एकता आंदोलन के संयोजक मनीष विजयवर्गीय, प्रदेश कोऑर्डिनेटर हरि ओम सिंह चौधरी, शंकर अग्रवाल, मनीष मालू आदि ने कल्ला से मुलाकात कर प्रदेश के 1.65 करोड़ विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं तुरंत चालू करने व फिलहाल ऑफलाइन कक्षाएं बंद रखे जाने का आदेश निजी स्कूलों को देने की मांग की. विजयवर्गीय ने कहा कि बच्चों के संबंध में लिए जाने वाले निर्णयों में अभिभावक प्रतिनिधियों विपक्ष को गंभीरता से सुनकर ही निर्णय लिए जाएं

– शिक्षा में व्यापारियों को हतोत्साहित व सेवा भाभियों को प्रोत्साहन दे सरकार
संघ के वीडियो कोऑर्डिनेटर हरिओम सिंह चौधरी ने बताया कि लिखित मांग पत्र में हमने शिक्षा मंत्री जी से मांग की है कि जो निजी स्कूल सेवा के नाम व्यापार कर रहे हैं, मासूम विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं उन पर मजबूती से रोक लगाई जाने की कार योजना सरकार बनाएं और सेवा करने वाले स्कूलों को प्रोत्साहन दिया जाए।