ओमप्रकाश रामदासिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें रविदास द्वारा दी गई शिक्षा का अनुसरण करते हुए जीवन यापन करना चाहिए और समरसता को अपनाना चाहिए।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सरपंच सुखविंदर सिंह ने कहा कि अगर हमारा मन पवित्र होगा तो हमें भगवान अपने आप मिल जाएंगे इसलिए मन को पवित्र बनाए रखें।
इस मौके पर आज रविदास मंदिर में सारा दिन लंगर चलाया गया और सभी ने धूमधाम से जयंती को मनाया और माननीय व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कमेटी मेंबर ओमप्रकाश, प्रेमचंद, जगतार सिंह, पोली, मनोज, सोनू, जयभगवान, दयाचंद, रामपाल, ओंकार सिंह, जस्सा सिंह, और महिलाओं में माया देवी, गुरमीत, सुषमा देवी और ग्रामवासी मौजूद रहे।