जोधपुर।महामन्दिर चौराया पर माली समाज संस्थान अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह परिहार (ताऊ सा) , श्री प्रेम सिंह चौहान ,श्री धन सिंह सांखला श्री चंपालाल परिहार ,श्री रवि परिहार पूर्व ठेकेदार संघ अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह देवड़ा श्री कैलाश देवड़ा ,श्री भागीरथ जाट,श्री मुकुंन देवड़ा युवा नेता एव सभी भाइयों द्वारा शिवदान सिंह भाटी को दूरसंचार विभाग एडवाइजर कमेटी का सदस्य नियुक्त करने पर शनिवार शाम को महामंदिर चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया श्री रवि परिहार द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया श्री राजेंद्र गहलोत राज्यसभा सांसद का हार्दिक आभार प्रकट किया गया ।