जोधपुर।शिवम् नाट्यालय का 43 वाँ अरंगेत्रम माही वारडे द्वारा 12 अगस्त को डॉ. एस. एन मेडिकल महाविधालय के सभागार में होने जा रहा है।
बतादे माही ने महज 4 वर्ष की उम्र से ही गुरु डॉ मंजूषा सक्सेना के मार्गदर्शन में भरतनाट्यम सीखना शुरू किया।अब वह बारह वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद जोधपुर वासियों के समक्ष अपनी प्रस्तुति देने जा रही है।
जिस उम्र में बच्चे टेलीविजन के सामने समय बिताकर खुश होते हैं, उस वक्त नन्ही माही नृत्य की साधना में लीन होकर अपने साथ-साथ अपने परिवारजनों को खुशियाँ देती रही। माही नृत्य के साथ-साथ वक्ता, चित्रकला, अध्ययन एवं अंतरिक्ष के बारे मे अन्वेषण करने में भी रूचि रखती है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाल रोड से उत्तीर्ण हुई छात्रा माही वारडे ने बैंगलोर की टोप कॉलेज- राष्ट्रीय विद्यालय में अपनी इंजीनियरिंग स्नातक की पढाई के लिए प्रवेश ले लिया है। माही स्वर्गीय श्रीमान भूषण वारडे एवं श्रीमती कविता वारडे की सुपुत्री है।