बीकानेर। ( ओम दैया )संक्रमण की इस महामारी में भी लोगों में सेवा का जज्बा देखने को मिल रहा है, लेकिन ध्यान रहे सेवा कार्यों के दौरान सुरक्षा जरूरी है। यह बात शिव सेना व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष संजय बोथरा ने उदयरामसर क्षेत्र में भोजन वितरण के दौरान कार्यकर्ताओं से कही। प्रदेशाध्यक्ष बोथरा ने कहा कि विशेषतौर पर भोजन आदि वितरण के दौरान भीड़ न होने दें, दूरी रखें व भोजन लेने व देने वाले दोनों के मुंह पर मास्क व हाथ सेनेटाइजर से धुले अवश्य हो। बोथरा ने बताया कि जिला कलक्टर प्रशासन के निर्देशानुसार शिवसेना द्वारा लोकडाउन में जरुरतमंदों को भोजन वितरण एवम् प्रशासन को समय समय पर चाय नास्ता वितरण किया जा रहा है।
शिवसेना जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी ने कहा कि लगातार आज 16 दिन उदयरामसर, भीनासर ,सुजानदेसर, करमीसर में भोजन वितरण किया गया। चौधरी ने बताया कि इस दौरान मेहुल सिंह टाक इंद्रचन्द बैद, महेन्द्र बैद, अरिहन्त नाहटा, किशोर शर्मा,मूलचंद रामावत व रिषभ रांका आदि सेवा कार्यों में शामिल रहे।