बीकानेर । उपनगर गंगाशहर थाना क्षेत्र में लूंट की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार शिव वैली में स्थित ऐमजॉन कोरियर के ऑफिस में अचानक बदमाश घुसे और ऑफिस में बैठे हुए कर्मचारियों पर लोहे की रॉड से बुरी तरीके से हमला बोल दिया इस हमले में कर्मचारी भयंकर तरीके से घायल हो गए और ₹5 लाख नगदी लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही गंगाशहर थाना से तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है, लुटेरों की तलाश की जा रही है।

पुलिस को सूचना मिलते ही सीओ सदर पवन भदोरिया, गंगाशहर थाना अधिकारी राणी दान उज्जवल ,बीछवाल थाना अधिकारी मनोज शर्मा, जेएनवी थाना अधिकारी महावीर बिश्नोई, कोटगेट थाना अधिकारी मनोज माचरा भी घटना स्थल पहुंचे। डीएसटी की टीम टीम भी पहुंची साथ में डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। पुलिस खोजबीन में युद्ध स्टार पर जुट गयी है।
घटना गंगाशहर के शिव वैली की है। गंगाशहर थाना अधिकारी राणी दान उज्जवल ने बताया की रविवार को सायं लगभग 8 . 15 बजे शिव वैली सर्किल स्थित अमेजन डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट में तीन बदमाशों ने काउंटर पर बैठे कार्मिक पर रॉड से हमला किया। कार्मिक राजकुमार घायल हो गया। बदमाश काउंटर से पांच लाख रूपए की डकैती कर भाग गए। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करवाई है। आरोपी सीसीटीवी कैमरों में तीन व्यक्तियों की तस्वीरें आयी है परन्तु फोटो साफ़ नहीं है ।गंगाशहर थाना में लूट व जान से मारने का मुक़दमा दर्ज किया जा रहा है।

You missed