महिला पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए पटना में शिशु गृह ‘ नन्हें सितारे ‘ की स्थापना की गई जिसका उद्घाटन बिहार के पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिघल ने की.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिला पुलिस कर्मियों के निश्चित होकर अपने कर्तव्य निर्वहन हेतु इस शिशु गृह की स्थापना की गई है.
इस अवसर पर बिशेष सशस्त्र पुलिस महानिदेशक आलोक राज अपर पुलिस महानिदेशक (विधि) विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक ( तकनीक) ए. के. अंबेडकर अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे.एस. गंगवार अपर पुलिस महानिदेशक ( अपराध अनुसंधान ) जितेंद्र कुमार सहित कई महिला पुलिसकर्मी और उनके बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल हुए शिशु गिरी नन्हे सितारे की स्थापना से महिला पुलिस कर्मियों में हर्ष एवं प्रसंता का माहौल दिखा ।

