बीकानेर।गंगाशहर स्थित आदर्श विद्या मंदिर उ. मा. विद्यालय में 25 फरवरी 2023 को शिशु नगरी एवं बाल मेले के पोस्टर का निमोचन किया गया। शिशु वाटिका प्रधानाचार्य सुमन शर्मा ने बताया कि 25 फरवरी को सॉय 4 बजे से 7 बजे तक विद्यालय परिसर में शिशु नगरी एवं बाल मेले का आयोजन होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कक्षा दुसरी सत्र के भैया बहिन 12 व्यवस्थाओं का सजीव प्रदर्शन करेंगे ।

बैनर विमोचन कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयं संघ सेवक के विभाग संघनालक श्री टेकचंद बरडिया व प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री मेघराज बोथरा, जिला सचिव प्रवीण कुमार शारदा राजेन्द्र जी गर्ग, व व्यवस्थापक श्री रतनलाल छल्लानी जी ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

श्री प्रवीण कुमार शारदा ने बाल मेले की भुमिका रखी। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार की शिशु शिक्षा की कल्पना राष्ट्रीय शिक्षा नीति में की गई हैं वह विद्या भारती कई वर्षों पूर्व में ही कर रही हैं उन्ही क्रियाकलापों का प्रदर्शन इस शिशु नगरी में किया जाएगा। इस प्रकार के मेले का आयोजन प्रांत स्तर पर हर जिले में किया जा रहा है, जिसमें बालकों की ओर से सजीव झांकियों का प्रदर्शन किया जाता है।

इस अवसर समिति के कोषाध्यक्ष श्री जतन लाल संचेती, मूलाराम जी थालोड़, अशोक जी गुर्जर, परमेश्वर जी अग्रवाल, आशीष डागा, सुमन शर्मा, सुनीता डागा , समस्त आचार्य बंधु इत्यादि भी उपस्थित रहे।