बीकानेर।बीकानेर पुलिस “आमजन में विश्वास अपराधियों में भय” वाली थीम पर बड़े युद्धस्तर पर तूफानी कार्यवाही को अंजाम दे रही है । जिसमे शेरुणा थाना क्षेत्र में हुई हत्या की गुत्थी को मात्र 24 घण्टे में एसपी प्रीति की टीम ने खुलासा करते हुए चार हत्यारों को दबोच लिया है। वंही इस हत्याकांड में शामिल दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है।
यह कार्रवाई एसपी चन्द्रा द्वारा गठित स्पेशल टीम के द्वारा की गई है। शेरुणा थानाधिकारी मनोज कुमार उनि ने बताया कि गत 9 अप्रेल को बरजांगसर निवासी परिवादी तिलोकनाथ ने थाने में रपट दर्ज करवाई की उसके पुत्र गौरीशंकर को अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।
परिवादी ने बताया कि उसका पुत्र 8 अप्रेल को शाम करीब 7:30 से 8 बजे वह मोटरसाइकिल से बरजांगसर जाने का कह कर निकला था। रास्ते मे शेरुणा से एक डेढ किलोमीटर आगे शिव धोरा के पास रोड से उत्तर साईड में करीब 40-50 मीटर दूरी पर अज्ञात व्यक्तियों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी तथा उसकी मोटरसाईकिल, मोबाईल, पर्स व आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि व नगदी छीनकर ले गये। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।