धनबाद ,अनमोल कुमार
झारखंड राज्य के आदर्श नगर हीरापुर धनबाद स्थित सभागार में श्रमिक शिक्षा दिवस के 63 वे स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए हिंद मजदूर सभा झारखंड राज्य के महामंत्री नागेश्वर महासचिव एक्सप्लोसिव वर्कर्स यूनियन गोमिया ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के माध्यम से झारखंड राज्य में कामगारों को बेहतर शिक्षा देकर श्रमिक संघ अधिनियम समझौता वार्ता और अन्य पहलू पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती रही है ।
मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्य श्रम आयुक्त ( केंद्रीय ) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के आनंद कुमार ने कहा कि विगत 63 बरसों से राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रमिकों को उनके अधिकार और श्रम संघ के अधिनियम के बारे में लगातार प्रशिक्षण देती आई है । उन्होंने उपस्थित श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमेव जयते अर्थात श्रम की विजय होती है ।
उन्होंने कहा कि श्रम के द्वारा आयोजित की गई राशि से काफी सुकून मिलता है कारखाना श्रमिकों के मां के समान है जिसकी जितनी लगन से सेवा की जाए वह उतना ही अधिक लाभांश के अधिकारी होंगे ।
भारतीय मजदूर संघ महामंत्री ब्रिज बिहारी शर्मा ने कहा कि श्रमिकों की एकता हीउनका बल है ।इसके बदौलत वह सारी दुनिया में जाने जाते हैं ।
समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशक प्रशासन एलबी शास्त्री ने की स्वागत भाषण क्षेत्रीय निदेशक प्रशासन एलबी शास्त्री द्वारा की गई धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता सा ग्रामीण कार्यक्रम क्रियान्वयन के मुरारी लाल तिवारी द्वारा की गई ।