जमुई(बिहार)(मुकेश कुमार)। सूरत से बरौनी पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।यह व्यक्ति बीती 6 मई को सूरत से बरौनी के लिए रवाना हुआ था।वहीं,इस खबर के सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों की निगाह ट्रेन में सवार हर यात्री पर टिक गई है।

आपको बता दें कि सूरत से बरौनी आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में जमुई जिले के भी 15 प्रवासी मजदूर सवार थे।इनमें से एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बेगूसराय के जिलाधिकारी ने उन सभी जिले के डीएम और एसपी को पत्र भेजा है,जिस जिले के लोग श्रमिक ट्रेन में सवार थे। वहीं,जमुई जिला प्रशासन भी अब उन सभी 15 यात्रियों का सैंपल लेने जा रही है जो ट्रेन में सवार होकर आये थे।बताते चलें कि बेगूसराय के डीएम ने गोपालगंज,जमुई,खगड़िया, पटना,समस्तीपुर और शेखपुरा जिले के डीएम और एसपी को पत्र भेजा है।इस पत्र के साथ उन प्रवासी मजदूरों की सूची भी भेजी गई है,जो श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन में सवार होकर सूरत से बरौनी के बची सफर किया है।पत्र में जिक्र किया गया है कि बीती 6 मई को ट्रेन संख्या 09079 सूरत-बरौनी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 15 प्रवासी मजदूर बरौनी उतरे थे।मेडिकल जांच में इस ट्रेन से आये बेगूसराय के एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

पत्र के साथ बेगूसराय डीएम ने उन लोगों की भी सूची भेजी है,जिसमें उन लोगों का नाम है,जो उसी कोच में बैठे थे,जिस कोच में बेगूसराय का एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।एकांतवास में भेजे गए सभी 15 प्रवासी मजदूर बेगूसराय डीएम के अनुसार, श्रमिक ट्रेन से जमुई आने वाले सभी 15 प्रवासी मजदूरों को एकांतवास केंद्र भेज दिया गया है।इसमें से,10 प्रवासी मजदूरों को चकाई और 5 को जमुई में एकांतवास किया गया है।वहीं,स्‍वास्‍थ्‍य विभाग जल्‍द ही इन सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजेगा।वहीं,इस बाबत जमुई के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बेगूसराय डीएम ने पत्र भेजकर 15 लोगों के बारे में जानकारी दी थी।इन सभी लोगों की पहचान कर ली गई है।साथ ही,यह भी पता लगाया जा रहा है कि पिछले दिनों ये लोग किन किन लोगों के संपर्क में आए हैं।उन सभी लोगों को जल्‍द से जल्‍द एकांतवास में भेजा जाएगा।