बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी बताया कि, कार्यालय मुख्य इंजिनियर (ग्रामीण) जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर ने उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के विभिन्न गावों में असफल हुय ट्यूबवैलों के विरूद्ध नये ट्यूबवैल निर्माण हेतु 2 करोड़ 31 लाख 97 हजार रूपये तथा पुराने एवं अनुपयुक्त सबमर्सिवल मोटर पपों के लिये 55 लाख 52 हजार रूपये स्वीकृत किये है। इस सम्बंध में उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा अनुशंषा प्रेषित की गई थी। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बताया कि ग्राम खींखनिया कुण्डलियान हेतु 17.24 लाख, चक वियजसिंह पुरा हेतु 49.48 लाख, खेतोलाई शिम्भू हेतु 26.84 लाख, हाड़ला रावलोतान हेतु 25.98 लाख, खींदासर हेतु 17.02 लाख, खेतोलाई भुर्ज हेतु 26.07 लाख, मण्डाल चारणान हेतु 25.15 लाख, दियातरा हेतु 45.19 लाख रूपये स्वीकृत हुये है, जिनसे इन ग्रामों में असफल हुये ट्यूबवैलों के स्थान पर नये ट्यूबवैल निर्माण किया जायेगा। मंत्री भाटी ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के जिन ट्यूब वैल के सबमर्सिवल मोटर पम्प पुराने अथवा अपर्याप्त हो रहे है उन्हें बदले जाने हेतु भी 55 लाख 52 हजार की राशि स्वीकृत की गई है, इसमें कोलायत सेक्शन हेतु 23.75 लाख एवं झझू सेंक्शन हेतु 31.77 लाख रूपये स्वीकृत हुये है, इससे इन गावों से जुड़े हजारो ग्रामवासियों को पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो पायेगी। कोलायत क्षेत्र के ग्रामवासियों ने ट्यूबवैल निर्माण एवं नये मोटरों पंपो हेतु राशि स्वीकृत करवाने के लिये स्थानीय विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री भाटी का आभार व्यक्त किया है।