– कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव
गांधी चौक से हुई जन आंदोलन की शुरूआत, पोस्टर चिपकाएं, बिना मास्क वालों के मास्क लगवाएं
जयपुर/श्रीगंगानगर, 5 अक्टूबर। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एवं भू-जल, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं जिले के प्रभारी डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना संक्रमण एवं बचाव के लिये प्रारम्भ किये गये जन आंदोलन में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी, सजगता व जागरूकता जरूरी है। हम जागरूकता से स्वयं का तथा दूसरों का जीवन बचा सकते है।
श्री कल्ला ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने लगभग 150 से अधिक डिजीटल बैठकें कर विभिन्न कार्यों व कोरोना जागरूकता को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जो लोग जागरूक है, वे चपेट में नही आयेंगे, जो जागरूक नही है, वे कोरोना को अपने घर तक ले आयेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व के कई राष्ट्रों में बड़े-बड़े पदों पर बैठे लोग भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं तथा बहुत से नागरिकों ने अपनी जान भी गवा दी है, ऐसे में सावधानी रखना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अगर कोई नागरिक कोविड संक्रमित है तो दूसरे सभीउनका सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण बचाव के लिये जो कोरोना वारियर्स, पुलिस, चिकित्सक, नर्सिंग तथा सफाई कर्मी लगे हुए है, उनका भी सम्मान करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यापारी अपने प्रतिष्ठान में मास्क रखें। अगर कोई नागरिक बिना मास्क आता है, तो उसे मास्क पहनाएं। इसी प्रकार अधिकारी भी अपने कार्यालयों, वाहनों में मास्क रखें, जहां कोई नागरिक बिना मास्क के दिखाई देता है, तो उसे मास्क जरूर दें। कोई भी नागरिक बिना मास्क के नजर नही आना चाहिए, ऐसी जागरूकता पैदा करनी है। सरकार द्वारा एक करोड़ मास्क तैयार किये गये तथा जरूरत हुई तो और मास्क वितरित करवाए जायेंगे। उन्होंने स्थानीय निकायों को भी निर्देश दिये कि घर-घर पोस्टर चिपका कर व मास्क वितरित कर आमजन को जागरूक करें।
इस अवसर पर बीकानेर डिवीजन के संभागीय आयुक्त श्री भंवरलाल मेहरा ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि कोविड-19 से बचाव के लिये जनआंदोलन चलाया जाये। जब तक वैक्सिन नही आती तब तक जागरूक रहकर इस महामारी से बचना है। उन्होंने कहा कि इस महामारी को कोई भी नागरिक हल्के में न लें। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में इस अभियान को गांव-गांव, ढ़ाणी-ढाणी प्रत्येक घर तथा प्रत्येक नागरिक तक पहुंचायेंगे, जिससे इस संक्रमण को निपटने में हम सफल होंगे। जिला कलक्टर ने आमजन से अनुरोध किया कि इस महामारी से बचने का एक ही उपाय मास्क, दूरी व स्वच्छता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों व स्थानीय निकायों के सहयोग से जागरूकता अभियान को गति दी जायेगी। नगरपरिषद की अध्यक्ष श्रीमती करूणा चांडक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
——