नई दिल्ली /श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा शक्ति के कारण श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 325 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं। इस कॉलेज की मांग को लेकर 10 सालों से लोग आंदोलन कर रहे थे। पूर्व में अशोक गहलोत ने इस कॉलेज के निर्माण के लिए जमींदारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीडी अग्रवाल के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण करने के लिए एमओयू किया था। दानदाता अग्रवाल एमओयू के बाद से मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्यक राशि तक सरकारी दफ्तरों में जमा नहीं करवा सके और यह मामला लटकता चला गया। केन्द्र सरकार ने 75 जिलों में नये मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी प्रदान की तो उसमें श्रीगंगानगरवासियों की लॉटरी भी निकल आयी। राजस्थान के 10 जिलों में नये मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए मोदी सरकार ने 4 हजार करोड़ रुपये की बड़ी राशि मंजूर कर दी है।
श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज का कार्य पिछले सात वर्ष से भी अधिक समय से लटका हुआ है। इस निर्माण कार्य को पहले जनसहभागिता से करवाया जाना था। दानदाता सरकार की शर्तों के अनुसार निर्माण कार्य नहीं करवा पाये तो अब राज्य सरकार ने अपने स्तर पर कार्य करवाने का निर्णय लिया है। केन्द्र सरकार ने श्रीगंगानगर मेडिकल कॉलेज के लिए 325 करोड़ मंजूर किये हैं। यह राशि शीघ्र ही राज्य सरकार को ट्रांसफर होने की संभावना है।
वहीं कांग्रेस परिवार से जुड़े रहे नेता भी सोशल मीडिया पर श्रेय लेने का असफल प्रयास करते रहे।