श्रीडूंगरगढ़ /बीकानेर ( तोलाराम मारू)

तुलसी सेवा संस्थान मानव सेवार्थ समर्पित सीटी स्कैन आधुनिक मशीन का लोकार्पण 24 जून को प्रातः 8:15 बजे युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में कल्याण मित्र श्री बुद्ध मलजी दूगड़ परिवार रतनगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी द्वारा किया जाएगा। तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर श्री डूंगरगढ़ में इस सीटी स्कैन मशीन के लोकार्पण के बाद बहुत से मरीजों को फायदा पहुंचेगा। श्रीडूंगरगढ़ श्री डूंगरगढ़ के आसपास के ग्राम वासियों के लिए तो यह खबर खुशी की है कि इन लोगों को सीटी स्कैन के लिए इधर उधर नहीं जाना होगा। श्री डूंगरगढ़ एवं श्री डूंगरगढ़ के आसपास के लोगो मैं खुशी की लहर है कि यहां एक ही जगह पर डॉक्टर की परामर्श अनुसार यहां रोगी जांच आदि करवा कर वाकर यहीं पर अपना इलाज करवा सकेंगे। संस्थान के मंत्री धर्म चंद धाडेवा ने बताया कि सिटी स्कैन मशीन लगने श्री डूंगरगढ़ में संबंधित रोगियों बाहर जाने का खर्चा तो बचेगा ही साथ ही साथ समय का भी बचाव होगा। और तुरंत यहीं पर अपना इलाज भी ले सकेंगे। उल्लेखनीय है कि जब से भीखम चंद पुगलिया इस संस्थान के अध्यक्ष बने अनेकों आधुनिक मशीनें यहां लगाईं गई है।भीखम चंद पुगलिया के अथक प्रयास से करोड़ों रूपए का धन संग्रह संस्थान के लिए मानव सेवार्थ किया गया है। भीखमचंद पुगलिया जैसे सेवा भावी पर सबको गर्व है।

You missed