

श्रीडूंगरगढ़।थाने के जालबसर गाँव में पत्नी व पुत्र झोपड़े में सो रहे थे। उस झोपड़े में लगा दी आग। जैसे-तैसे दोनों बचाई अपनी जान। इस आशय का मामला पत्नी ने पति के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज करवाया है। इस मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक रामनिवास ने बताया कि जालबसर निवासी गीता देवी जाट ने पति काशीराम जाट के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे व उसको पुत्र को जिंदा जलाने तथा जान व माल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से झोपड़े में आग लगा दी। जैसे-तैसे उसने अपनी व अपने पुत्र की जान बचाई।


मामले के मुताबिक 13 मई की रात को वह व उसका पुत्र झोपड़े में सो रहे थे। उसी दरम्यान उसके पति काशीराम ने झोपड़े में आग लगा दी। जिससे उसकी व उसके पुत्र की तो जान बच गई,
किंतु झोपड़े डेढ़ लाख नगदी, 300 फव्वारा पाइप, गेहूं, सरसों व ईसबगोल की फसल, कपड़े व आवश्यक घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
