बीकानेर।श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में NH 11 के दोनों साइड सर्विस रोड़ बनवाने बाबत उपखण्ड अधिकारी के मार्फ़त मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन । ज्ञापन देने पहुंचे अखिल भारतीय जसनाथी समाज महासभा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री हेमनाथ जाखड़ , भाजपा युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष भवानी प्रकाश,रामनिवास शर्मा, जगदीश ।हेमनाथ जाखड़ ने nh 11 के दोनों तरफ़ सर्विस रोड नहीं होने की वजह से होने वाली परेशनियों के बारें में बताया और युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयाँ ने उपखण्ड महोदया को बताया कि nh 11 के दोनों साइड पर बरसात के दिनों में पानी इकट्ठा हो जाता है और निवास करने वाले लोगों एंव आमजन को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अतएव इस बाबत कई बार आला अधिकारियों को अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है उपखण्ड अधिकारी महोदया सुश्री डॉ. दिव्य चौधरी ने मांग पत्र स्वीकार कर संज्ञान में लिया ।