बीकानेर (ओम दैया )।जिले की तीनों नगरपालिका के चुनाव परिणाम सामने आ गए है, जिसमे श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में भाजपा ने पालिका बोर्ड पर अपना कब्जा जमा लिया है, कुल 40 सीटों में से बीजेपी ने 23 सीटों के साथ बढ़त बनाते हुवे एकतरफा जीत दर्ज की है । वंही निकट प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के खाते में 14 सीटे व 3 सीटे निर्दलीयों के खाते में आई है । ऐसे में श्रीडूंगरगढ में बीजेपी का ही बोर्ड बनता नजर आ रहा है ।
वंही जिले की देशनोक पालिका में कुल 25 सीटों में से 11 सीटों पर कॉंग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की, वंही 3 निर्दलीय के साथ स्थानीय पार्टी प्रगति मंच के एक प्रत्याशी ने बाजी मारी है, तो बीजेपी ने यंहा 10 सीटों पर ही जीत हासिल की है, दोनो ही पार्टियों के पास बहुमत नही है,ऐसे में यंहा की पिक्चर कुछ पेचीदगी वाली है, यंहा निर्दलयों के हाथों में सत्ता की चाबी है, जिस पार्टी के पक्ष में निर्दलीय जाएंगे, बोर्ड पर उसी पार्टी का कब्जा होगा । ऐसे में कह सकते हैं कि निर्दलीय बड़े गेमचेंजर हो सकते हैं । अब गेंद किसके पाले में जाएगी,इसकी जुगत में राजनीतिक पार्टियां लगी हुई है । वंही नोखा में विकास मंच ने अपना एकतरफा परचम फहराया है,जिसमे विकास मंच का चौथी बार बोर्ड बनाने में झँवर का जादू नोखा वासियों पर चला है ।

– नोखा में विकास मंच को पटखनी देने भाजपा का प्रयास विफल

बीकानेर जिले की तीन नगर पालिका ओ के हुवे चुनावों में सभी राजनैतिक लोगों का ध्यान नोखा मंडी नगर पालिका चुनावों की ओर था, क्योंकि नोखा मंडी नगर पालिका चुनाव वहां के भाजपा विधायक व भाजपा पार्टी के लिये प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ था, जिनका सीधा मुकाबला वहां के जननेता कन्हैया लाल झंवर के विकास मंच से था । जिनको हराने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी थी, और अध्यक्ष पद के दावेदार “सेठ ” ने तिजोरियों के दरवाजे खोल दिये थे, फिर भी वहां के मतदाताओं ने उन्हें ठुकराकर नोखा मंडी में विकास पुरुष के रूप में पहचान बना चुके कन्हैया लाल झंवर के विकास मंच के सिर पर जीत का सेहरा बाँध दिया है।
विकास मंच की यह लगातार चौथी बार जीत हुई है, कारण स्पष्ट है कि नोखा मंडी में विकास मंच के सुप्रीमों कन्हैया लाल झंवर का 47 साल का राजनैतिक सफर नोखा के विकास को समर्पित रहा है, उन्होंने नोखा मंडी की पहचान समूचे प्रदेश में विकासशील कस्बे के रूप में बनाई है, और वहां के लोगों में उनकी जबरदस्त प्रतिष्ठा है, सभी के दुख सुख में साथ खड़े रहते है, जिसके कारण लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। इसलिए उन्हें चुनावी मैदान में हराना संभव नहीं है, नोखामंडी नगर पालिका क्षेत्र में राजनैतिक दलों के नाम पर नही कन्हैया लाल झंवर के नाम पर वोट मिलते है।