बीकानेर।नोखा क्षेत्र में अल सुबह मंगल रहा अमंगल हो गया ।जानकर सूत्रों के अनुसार दुःखद खबर सड़क हादसे में 11 की मौत व सात जने हुए घायल

बतादे यह सडक हादसे में नोखा क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर 12 लोगों ने अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा जिसमे एक महिला की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर जोधपुर हाईवे पर नोखा नागौर के बीच पढ़ने वाले गांव श्री बालाजी के पास एक क्रूजर गाड़ी और ट्रेलर जबरदस्त आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई 3 घायलों ने नोखा अस्पताल में इलाज के दौरान दम थोड़ा 7 घायलों को बीकानेर जिला अस्पताल किया रैफर। मृतक मध्य प्रदेश के सजनखेड़ाव दौलतपुर निवासी बताए जा रहे नोखा के समीप श्रीबालाजी गोलाई में हुआ सड़क हादसा।