श्री अजितनाथ जिनालय प्रतिष्ठा महोत्सव 24 से 28 फरवरी तक - OmExpress


-वीरेन्द्र कुमार जैन अध्यक्ष, मुकेश बोहरा अमन संयोजक मनोनीत

-महावीर चौक में प्रतिष्ठा कार्यालय का हुआ उद्घाटन, 24 फरवरी को ध्वजारोहण से होगा आगाज

बाड़मेर।बाड़मेर शहर के महावीर चौक कल्याणपुरा में बने नूतन जिन मन्दिर श्री अजितनाथ भगवान जिनालय का प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 24 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक परम पूज्य आचार्यश्री वसुनन्दीजी महाराज ससंघ की पावन निश्रा में सम्पन्न होगा । जिसको लेकर गुरूवार को प. पू. साध्वीश्री विरागनिधिजी मसा आदि ठाणा की पावन निश्रा में कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । वहीं श्री मज्जिनेन्द्र आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति का विधिवत् गठन करते हुए वीरेन्द्र कुमार जैन बाड़मेर वाले को अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन को संयोजक मनोनीत किया गया ।

मंत्री पारस जैन ने बताया कि 1008 श्री अजितनाथ भगवान जिनालय की प्रतिष्ठा का भव्य व दिव्य पांच दिवसीय पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 24 फरवरी को ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ होगा । परम पूज्य आचार्यश्री वसुनन्दीजी महाराज ससंघ की पावन निश्रा में होने वाले प्रतिष्ठा में कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा । जिसको गुरूवार को महावीर चौक में प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यालय का विधिवत् शुभारम्भ किया गया । महोत्सव को भव्य बनाने को लेकर महोत्सव समिति का गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन बाड़मेर वाले, संयोजक मुकेश बोहरा अमन, सह-संयोजक प्रवीण सेठिया व सौरभ जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जैन व दिनेश जैन, उपाध्यक्ष राकेश जैन व नीरज जैन, मंत्री पारस जैन, कोषाध्यक्ष कालीचरण जैन, संगठन मंत्री मोनू जैन, कार्यालय मंत्री सुरेन्द्र जैन, व्यवस्थापक मनीष जैन तथा सदस्य के रूप में रमेश मालू कानासर, कैलाश बाबू जैन, गौतम बोथरा व देवेन्द्र जैन को शामिल किया गया । वहीं दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को अलग-अलग व्यवस्थाओं व समितियों का प्रभारी बनाया गया ।

इस दौरान भूरचन्द बोहरा मारसा, वीरेन्द्र कुमार जैन, मुकेश बोहरा अमन, प्रवीण सेठिया राकेश जैन, पारस जैन, मोनू जैन, सुरेन्द्र जैन, मनीष जैन, बन्टी जैन, कैलाश जैन, प्रमोद जैन, रमेश मालू कानासर, गौतम बोथरा, लूणकरण धारीवाल, दिनेश बोहरा, जोगेन्द्र वडेरा सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक व माताएं-बहिनें उपस्थित रही ।