पटना , अनमोल कुमार
राजधानी में जगह जगह श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जा रहा है इस अवसर पर राधा कृष्ण का अद्भुत श्रृंगार और विभिन्न प्रकार के भोग कराने की व्यवस्था की गई है ।
इस्कॉन मंदिर में शांति यज्ञ के साथ जन्माष्टमी कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । दूसरी ओर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में भी भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है ।इस अवसर पर भगवान कृष्ण और राधा रानी की झांकी निकाली गई ।बाजार में श्रद्धालुओं की सर्वाधिक पसंद मोर का पंख रहा है l मठ एवं मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई है । भगवान कृष्णा केलिए झुला भी सजाया गया है ।

