

- श्री कपिल मुनि धाम हुआ राममय – श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन के साथ संध्याकालिन पूजा अर्चना के साथ दीपप्रवज्ज़लन !!
श्री कोलायत – , धर्मनगरी अयोध्या धाम में श्री रामलला के नूतन विग्रह का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक उपलक्ष्य से पूर्व श्री कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के नेतृत्व में रामभक्तों के साथ श्री कपिल मुनि के पावन दर्शन पूजन कर क्षेत्र वासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की एवं पार्टी पदाधिकारीयो और रामभक्तों के साथ अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा-साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी का उद्बोधन सुना एवं संध्याकालिन पूजा अर्चना के साथ बड़ी संख्या दीपप्रवज्ज़लन कर बड़े धूमधाम से रामोत्सव मनाया !!
श्री कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने प्रभु श्री राम के श्रीधाम अयोध्या में उनके भव्य और दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर सभी रामभक्तों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र वासियों अयोध्या चलने का न्यौता दिया !!
इस पावन अवसर पर श्री कोलायत क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ वरिष्ठ नागरिकों सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने कपिल मुनि धाम के घाटो पर दीप प्रज्ज्वलित कर मंदिर को सजाया एवं बड़े उल्लासपूर्वक धूमधाम से दीपावाली मनाई !!