-शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बैनर तथा महापौर सुशीला कंवर ने पोस्टर का किया लोकार्पण

बीकानेर। उपनगरीय क्षेत्र गोपेश्वर बस्ती स्थित श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल द्वारा गणगौर पर्व के उपलक्ष्य में लोकनृत्य, गरबा एवं गीत – संगीत के अभिनव आयाम “राजस्थानी – रास” का आयोजन शनिवार, 11 मार्च को सायं 5 बजे पी. एन. पैलेस, गोपेश्वर बस्ती में किया जाएगा। विद्यापीठ की प्रधानाध्यापिका भंवरी देवी ने बताया कि विद्यापीठ नवाचारों के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यापीठ के प्रस्तावित इस अभिनव “राजस्थानी – रास” में लोक नृत्य, गरबा एवं गीत – संगीत के विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान लक्की ड्रा, एक्साइटिंग प्राइजेस,
डी जे डांस मस्ती इत्यादि भी रखे गए हैं। कार्यक्रम में प्रवेश केवल एंट्री पास से ही मिलेगा। एंट्री पास विद्यापीठ से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।


शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने किया बैनर का लोकार्पण

प्रस्तावित “राजस्थानी – रास” के बैनर का लोकार्पण शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने अपने निवास स्थान पर किया। इस आयोजन के बैनर का लोकार्पण करते हुए डॉ. कल्ला ने विद्यापीठ के अभिनव आयामों की मुक्त कंठ से सराहना की। शाला प्रधान भंवरी देवी के मुताबिक लोकार्पण अवसर पर विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल, जिला विज्ञान समन्वयक करनीदान कच्छवाह एवं राष्ट्रीय अध्यापक कल्याण बोर्ड के सदस्य मोहम्मद मूसा भी साथ रहे। इस अवसर पर समसा के विष्णु जोशी, शिक्षक नेता किशोर पुरोहित, इंद्र जोशी आदि भी उपस्थित थे।


पोस्टर का लोकार्पण किया मेयर सुशीला कंवर ने

“राजस्थानी – रास” के पोस्टर का लोकार्पण मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा किया गया। इस अवसर पर विक्रम सिंह राजपुरोहित एवं शाला समन्वयक गिरिराज खैरीवाल भी उपस्थित रहे।