श्री पांच पिपली तीर्थ का जीर्णोदार का कार्य करवा रहे हैं बाबा रामदेव जी के भक्त - OmExpress


बीकानेर ,( कविता कंवर राठौड़ ) ।1990 मे स्थापित संस्था अंतरराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान ट्रस्ट जिसके संस्थापक व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश सुखलेचा ने तीर्थ श्री पांच पिपली मूर्तियां प्राण प्रतिष्ठा भंडारा जागरण आदि पर अपना पद अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश जी रावत को नवाजा इसके साथ ही संस्था के पदाधिकारियों ने श्री प्रकाश सुखलेचा को अंतरराष्ट्रीय सम्राट पद विभूषित किया जिसमे अहम भूमिका निभाई राष्ट्रीय योजना मंत्री ठाकुर शंकर सिंह ने साथ दिया अंतरराष्ट्रीय महिला अध्यक्षा सौ बहन चंचल महेश राठी, दीपक मैहरू, सुरेश हिम्मत मल शाह जैन,सुरेश सोनी, श्रीकांत रंगा, सुनील नागर ,श्रवण पुराखाराम जाणी आदि ने संस्था को डेढ लाख सदस्यों तक पहूंचाने,पूरे भारत में चालीस हजार मूर्तियां आधी कीमत में प्राण प्रतिष्ठा करवाने और बाबा के जीवन काल पर्चा स्थल जो जर जर अवस्था में पडे थे उनका नवनिर्माण जीर्णोद्धार करवाने में अहम भूमिका श्री सुखलेचा ने निभाई और वर्तमान अहम लक्ष्य उद्देश्य तीर्थ श्री पांच पिपली निर्माणाधीन है व गोचर भूमि पर पशु-पक्षी अभियान उनके द्वारा शुरू किया हुआ पवित्र पावन धार्मिक कार्य चल रहा है 15 वर्ष से श्री सुखलेचा ने व्यापार रागद्वेष मोहमाया को त्याग कर बाबा की नौकरी कर बाबा के चरणो के नौकर बन कर बचा हुआ सारा जीवन बाबा के नाम लिख दिया । धन्य है उन माता पिता को ऐसी सन्तान को जन्म दिया। बीकानेर की अहम शख्सियत सुखलेचा कटला के मालिक ने सब कुछ छोड कर बाबा के चरणो मे अपना जीवन समर्पित कर दिया।