बीकानेर।श्री पीपा क्षत्रिय टी-20 प्रीमियर क्रिकेट लीग में शनिवार दो सेमी फाइनल मैच खेले गए
आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज सोलंकी ने बताया कि पहला मैच नारायण क्लब एवं बीकानेर ब्लास्टर के बीच खेला गया जिसमें नारायण क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
बीकानेर ब्लास्टर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 166 रन बनाए जिसमें नितिन सोलंकी ने 70 रन एवं गोपाल दैया ने 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिसके जवाब में नारायण क्लब के पवन दैया ने 59 रन तथा अभिषेक कच्छावा ने 65 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत बीकानेर ब्लास्टर को 6 विकेट से हराया बीकानेर ब्लास्टर के नितिन सोलंकी (70 रन)को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उपाध्यक्ष निर्मल दैया तथा सचिव मूलचन्द कच्छावा ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल मैच मुरली इलेवन एवं मां सती क्लब के बीच खेला गया। जिसमें मुरली क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मुरली इलेवन ने धीरेंद्र 78 रन, तोपेश दैया 46 रन तथा मुरली दैया 24 रन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 181 रन बनाए ,जिसके जवाब में मां सती क्लब के मोहित ने 39 रन व रितेश ने 28 रनों का योगदान दिया । मुरली इलेवन के रोहित परिहार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए।मुरली इलेवन ने मां सती क्लब को 49 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 78 रन तथा 3 विकेट लेने वाले धीरेंद्र सोलंकी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आयोजन सचिव मूलचंद कच्छावा ने बताया कि रविवार 31 जुलाई को नारायण क्लब व मुरली इलेवन के बीच फाइनल मैच सुबह 10:00 बजे सादुल क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा तत्पश्चात पुरुस्कार वितरण समारोह होगा।