बीकानेर। श्री पीपा क्षत्रिय समाज टी -20 प्रीमियर लीग का उदघाटन गुरूवार को सादुल क्लब मैदान पर हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज सोलंकी ने बताया कि श्री पीपा क्षत्रिय समाज बीकानेर के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा ने बल्लेबाजी कर प्रीमियर लीग का उदघाटन किया। उपाध्यक्ष निर्मल दैया ने बताया कि इस अवसर पर श्री पीपा जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार सोलंकी, अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा बीकानेर के अध्यक्ष रामचंद्र टाक, तथा समाजसेवी भंवरलाल बडगुजर,ओम प्रकाश भैया ,मुरली मनोहर पवार, अजय पवार, एस.राज कच्छावा ,पूनम चंद सोलंकी, दिनेश दैयाआदि उपस्थित थे। सचिव मूलचंद कच्छावा ने बताया कि,बारिश के कारण आज कोई मैच नहीँ हो सका। शुक्रवार को 15-15 ओवर के 4 मैच खेले जाएंगे।

श्री पीपा क्षत्रिय समाज टी-20 क्रिकेट प्रीमियर लीग में 4 मैच हुए
बीकानेर। पीपा क्षत्रिय ञ्ज20 क्रिकेट प्रीमियर लीग में आज 15-15 ओवर के चार मैच खेले गए । आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज सोलंकी ने बताया कि पहला मैच नारायण क्लब एवं नगर सेठ लक्ष्मीनाथ क्लब के बीच हुआ। जिसमें नारायण क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए जिसके जवाब में नगर सेठ लक्ष्मीनाथ क्लब 100 रन ही बना पाई। इस मैच में पवन दैया पवन भैया ने 35 रन बनाए दो विकेट लिए तथा उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया । द उपाध्यक्ष निर्मल दैया ने बताया कि दूसरा मैच रॉयल क्लब क्लब एवं माँ सती क्लब के बीच हुआ, जिसमें मां सती क्लब रॉयल पहले खेलते हुए 89 रन बनाई बनाएगा बनाइए जिसके जवाब में मां सती क्लब में 9 विकेट से जीत दर्ज की इस मैच में मोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया मोहित ने पांच विकेट लिए तथा 11 रन बनाए। सचिव मूलचंद कच्छावा ने बताया, तीसरा मैच मुरली इलेवन तथा राधा कृष्णा क्लब के बीच खेला गया जिसमें मुरली इलेवन के धीरेंद्र ने 58 रन बनाए एवं कपिल ने 45 रन बनाए रोहित परिहार इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए।मोहित ने पांच विकेट लिए तथा 11 रन बनाए। चौथा मैच बीकानेर की लास्ट तथा जबरेश्वर क्लब के बीच में हुआ जिसमें है बीकानेर लास्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए जिसके जवाब में जबरेश्वर क्लब 58 रन पर आउट हो गई ।इस मैच में देवांश ने 16 रन बनाए तथा 1 विकेट लिया तथा मैन ऑफ द मैच चुने गए।