

श्री पीपा मण्डल सचिव विजय सिंह पंवार के अनुसार होली महोत्सव में चंग धमाल, होली गीत, हास्य पैरोडी की प्रस्तुतियां होगी।


हास्य कवि बाबूलाल छंगाणी बलदेव ओझा, कालू राजपुरोहित, ओम राजपुरोहित, राजाराम टाक, झंवर टाक, जुगल कच्छावा, आनंद टाक, राम सोलंकी, मोडाराम सोलंकी, गजेंद्र मोदी, नितेश व्यास, आनंद पड़िहार, सिंगर टोनी दैया सहित अनेक कलाकार चंग धमाल, होली भजन व हास्य पैरोडी प्रस्तुत करेंगे ।
इनके साथ ऑर्गन पर राजाराम टाक, ढोलक पर अयूब भाई व साइड रिदम पर मास्टर नवरतन दैया संगत करेंगे ।


ध्वनि संयोजन साउंड इंजीनियर अनिल कच्छावा करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी और प्रायोजक
मंगतूराम जी दैया परिवार बीकानेर हैं ।


