बीकानेर , ( ओम एक्सप्रेस ) | श्री ब्राहमण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी, बीकानेर (रजि.) का वार्षिक समारोह, त्रिवार्षिक चुनाव एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ |
मुख्य अतिथि राधाकिशन सोनी ने कहा यह संस्था समाज हेतु बहुत अच्छा कार्य कर रही है | युवा पीढी को समाज सुधार हेतु बढ़=चढ़ कर कार्य करना चाहिए | विशिष्ट अतिथि ज्ञानचंद कट्टा ने कहा मेरा सौभाग्य है कि संगठन ने मुझे याद किया और मंच दिया | अच्छे काम करने से समाज का मान बढ़ता है | विशिष्ट अतिथि रूपा देवी कट्टा ने कहा कि समाज में नारी चेतना में जागृति आई है | युवतियां प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है | कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें समाज की युवतियों का योगदान नहीं है | मैं नारी शंक्ति के जागरण की प्रशंसा करती हूं | इससे पहले सचिव प्रेमप्रकाश महेचा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए गत दो वर्षों की कार्यवाही से अवगत करवाया | कोषाध्यक्ष प्रेमरतन मंडोरा ने दो वर्षों का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया | नए अध्यक्ष के पद हेतु चुनाव प्रक्रिया में केवल एक नाम आने से सर्वसम्मति से सुन्दरलाल सोनी को संस्था का अध्यक्ष घोषित कर शपथ दिलाई गई | शीघ्र ही वे कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे |
75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली विभूतियों में सर्व श्री बाबूलाल बाडमेरा, बृजगोपाल महेचा, जयप्रकाश भजूड एवं सुन्दरलाल भजूड को शोल, स्मृति चिन्ह और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया | तीन विभूतियों लक्ष्मी देवी महेचा, खेमचंद कट्टा और शिक्षाविद लक्ष्मी स्वर्णकार के शहर से बाहर होने के कारण ऑन लाइन उन्हें जोड़कर सम्मान प्रदान किया गया | सम्मान पत्रों का वाचन शंकरलाल कट्टा, झंवरप्रकाश, लक्ष्मीनारायण बाड़मेरा और बछराज मंडोरा ने किया | कार्यक्रम का संचालन कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने किया | संस्था की तरफ से आभार सागरमल कट्टा ने ज्ञापित किया |