कोलकाता . श्री भैरव बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट ने वृद्धाश्रम सिमला,मोंडलपारा श्रीरामपुर व ललित पंकज होम , रिषड़ा (For The Sightless Girls-A Unit Of Vocie Of World) के बीच बुधवार को कंबल और शॉल वितरित किया. सेवा पाने वालों में वृद्ध महिलायें , पुरुष और निराश्रित नेत्रहीन लड़कियाँ शामिल रही .ट्रस्टी गुरुजी श्रीचन्द मारु,श्रीराम मारु, मंजू देवी मारु,पूनम मारु व सहयोगी सौरभ अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने ज़रूरतमंदों को सेवा प्रदान करते हुए कहा कि जरुरतमंदों के बीच जरुरत की चीजों को वितरित करने से मिलने वाली ख़ुशी के भावों को शब्दों में व्यक्त कर पाना मुश्किल सा है. बस ये कह सकते हैं उनके चेहरे पर संतोष के भाव मन को बहुत सुकून देते है. जिसमें प्रभु की कृपा का एहसास होता है.गुरुजी श्रीचंद मारु ने बताया कि वृद्धाश्रम सिमला,मोंडलपारा श्रीरामपुर में दिलीप घोष के नेतृत्व में करीब पिछले 12 वर्षो से ट्रस्ट , वृद्ध महिलाओं और पुरुषों की मदद करता आ रहा है.

ज्ञात हो कि रिषड़ा तौलियासर धाम के गुरुजी श्रीचंद जी मारु, श्रीराम मारु, सौरभ अग्रवाल के साथ उन वृद्ध जनों के बीच कुछ पल बिताने के लिए आश्रम गये थे . बताया गया कि यहां पर करीब 34 महिलायें व 12 पुरुष यहां निवास करते है. ट्रस्टी श्रीराम मारु ने बताया कि वृद्धजनों के साथ कुछ समय बीताकर हमें ऐसा लगा जैसे कि हमने सुकून भरे पलों को आज वृद्धजनों के साथ मिलकर पा लिया हो. सौरभ अग्रवाल ने कहा बाबा भैरवनाथ व गुरुजी की कृपा हम सब पर यूँ ही बनी रहे यहीं हम सबकी कामनायें है.

You missed