– भैरव भजन माला पुस्तक का हुआ विमोचन, खूब बही भजनों की रसधार
कोलकाता. श्री भैरव मंडल. 22 बी काली कृष्णा टैगोर स्ट्रीट की स्वर्ण जयंती वर्ष पर भैरव बाबा की चुनिंदा भजनों की पुस्तिका ‘भैरव भजन माला’ का विमोचन श्री भैरवजन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को हुआ. समाजसेवी जेठमल रंगा, राजस्थान पत्रिका के स्थानीय संपादक राजेंद्र शेखर व्यास के साथ संस्था के वरिष्ठ सदस्य जीवनलाल पुरोहित, गोविंद दास ओझा, अमरचंद छंगाणी, पं. भंवरलाल ओझा ने संयुक्त रुप से भजन पुस्तिका का विमोचन किया. 22 बी, काली कृष्णा टैगोर स्ट्रीट की छत पर आयोजित श्री भैरवअष्टमी उत्सव के अवसर परल आयोजित इस कार्यक्रम काफी संख्या में राजस्थानी समाज के लोग एकत्रित हुए. वार्ड के पूर्व पार्षद मृणाल साहा, भागवत ममर्ज्ञ पं. शिवकिशन किराडू, समाजसेवी स्वपन बर्मन, हीरालाल किराडू व अन्य गणमान्य लोगों ने भी कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करायी.
राजस्थान के बीकानेर शहर से कई लोग इस उत्सव में सम्मालित होने के लिए कोलकाता पधारे. समारोह का संचालन करते हुए समाजसेवी – प्रसिद्ध गायक सत्यनारायण तिवाड़ी ने बताया कि बड़ाबाजार इलाके की यह बिल्डिंग काफी पुरानी और आपसी भाईचारे के कारण जानी जाती है. मूल रुप से बीकानेर प्रवासी ही इस बिल्डिंग में रहते आये है. इन्हीं लोगों में से स्व. तुलसीराम तिवाड़ी, स्व. सेवाराम ओझा, स्व. मदन लाल ओझा, स्व. बंशीलाल ओझा, स्व. घनश्याम आचार्य ने आज से पचास वर्ष पहले घर -घर में पूजे जाने वाले भैरव बाबा का भजनों के माध्यम से गुणगान करने के लिए इस मंडल की स्थापना की. समय के साथ साथ इसी बिल्डींग में कभी रहने वाले लोग आज दूर -दूर जाकर बस गये है मगर आज भी भैरव बाबा के जन्मोत्सव को मनाने इस बिल्डिंग में आते है. श्री तिवाड़ी ने गीतकार स्व. घनश्याम आचार्य (घनश्याम बाबा ) द्वारा रचित भक्ति गीत ‘गौरी के नंदन की हम पूजा करते है’ को गाकर भजनों के कार्यक्रम की शुरुआत की. सारी रात चले भजनों के कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक विजय ओझा, कैलाश पुरोहित ( जेएमडी साउंड), किशन हर्ष ने भी भजनों की सुंदर मालायें पिरोई. नंदू पुरोहित, गोपाल पुरोहित, भैरुरतन ओेझा, आनंद ओझा, गोवर्धन ओझा, ऋषिकेश तिवाड़ी, योगेश तिवाड़ी और बीकानेर से आये गणेश दास ओझा व किशन पुरोहित व अन्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सक्रिय रहे. शिव कुमार बागड़ी बाबा के भंडारे प्रसाद के कार्यक्रम को सुचारु रुप से चलाने में मुस्तैद रहे.