_लम्पि रोग निवारण हेतु गौ धन मित्र को गौमाता हेतु दवा व मशीन करवाई उपलब्ध
बीकानेर । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गौ धन मित्र द्वारा गौ माता के ईलाज हेतु फिटकरी व नीम के छिड़काव हेतु गौ प्रेमी श्री नरेन्द्र बागड़ी ट्रस्टी व श्री मनोहर बागड़ी (कोलकाता ) श्री माहेश्वरी भवन ट्रस्ट, बीकानेर द्वारा मशीन भेट की गयी हैं। जिसका श्री गणेश कर टीम के गौप्रेमी द्वारा गौ माता जो लम्पि( L S D ) रोग से ग्रसित गोवंश पर छिड़काव कर किया गया ।