– शत-प्रतिशत मतदान के साथ कोरोना से बचाव के लिए भी करें जागरुक
बीकानेर, । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता ने कहा कि पंचायत चुनाव में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के साथ कोरोना से बचाव के लिए भी जागरुक किया जाए।
श्री मेहता ने सोमवार को निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रकाशित बैनर ‘कोरोना से बचाव भी और पंचायत चुनाव भी’ के विमोचन के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि पंच और सरपंच के लिए होने वाले मतदान में सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके लिए स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मतदान केन्द्र में प्रवेश के समय मतदाता कोरोना से बचाव के प्रति भी जागरुक रहे, इसके लिए भी सतत प्रयास हों। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रत्येक मतदाता के लिए मतदान केन्द्र में प्रवेश से पहले मास्क लगाना अनिवार्य है। मतदान केन्द्र में जाने से पहले मतदाता अपने हाथों को साबुन अथवा पानी से धोएं या हैंड सैनेटाइजर का उपयोग करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान से पहले, मतदाताओं को चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी और अपनी बारी का इंतजार करना होगा। मतदान में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाए। मतदान के लिए इंतजार के दौरान कोई भी मतदाता आपस में हाथ नहीं मिलाएं तथा मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ या समूह में खड़े न रहें। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र पर थूकना, पान, गुटखा, तम्बाकू आदि का सेवन विधि के अनुसार दंडनीय होगा।
स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि स्वीप के तहत मंगलवार से पंचायत स्तरीय अधिकारियों की आमुखीकरण कार्यशालाएं प्रारम्भ होंगी। पहले दिन खाजूवाला एवं पूगल के अधिकारियों की कार्यशाला खाजूवाला में होगी। इन कार्यशालाओं में अधिकारियों को कोरोना एडवाइजरी की पालना के साथ मतदाता जागरुकता गतिविधियां संचालित करने सहित मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों पर रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जाएगा।