-शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, बीकानेर द्वारा शनिवार आयोजित होगा
बीकानेर । समारोह के स्वागताध्यक्ष अशफाक कादरी ने बताया कि नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में शनिवार 16 सितम्बर की सायं 5.15 बजे कवि-कथाकार श्री राजाराम स्वर्णकार की दो पुस्तकों (राजस्थानी काव्य संग्रे ‘रेत रचै चितराम और हिन्दी कहानी संग्रह ‘बिंध गया सो मोती’) का लोकार्पण सभी की उपस्थिति में डॉ.उमाकांत गुप्त, डॉ.अजय जोशी और राजेन्द्र जोशी द्वारा किया जाएगा। वरिष्ठ रंगकर्मी बी.एल.नवीन ने बताया कि पुस्तकों पर पत्र वाचन डॉ.कृष्णा आचार्य एवं मनीषा आर्य सोनी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि बाबू बमचकरी करेंगे। ज्ञात रहे स्वर्णकार की इससे पहले जीवनानुभवों पर आधारित पुस्तकें जिन क़दमों ने रचे रास्ते भाग 1 एवं 2 प्रकाशित है जिनमें 62 व्यक्तित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है। हिन्दी कविता संग्रह- सब अनकहा कह गया, तीसरी आँख का सच, कोरोनाकाल में सृजित –हम अजेय अपराजेय हैं, बतला तू कौन है? और राजस्थानी में मुळकतो मून : खणकता सबद, कान्या मान्या कुर्र और बाल कविताओं की पुस्तक म्हारी लाडो प्रकाशित है।