मथुरा,रिपोर्ट :- रजत शर्मा। श्री जी बाबा हवेली उद्घाटन महोत्सव के अवसर पर श्री जी बाबा गौ सेवा ट्रस्ट द्वारा परिक्रमा मार्ग आन्योर गोवर्धन में आयोजित भव्य, दिव्य कार्यक्रम में श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए संस्थापक अध्यक्ष संजय पण्डित पाराशर को दुपट्टा उड़ा कर और प्रशस्ति पत्र देकर संस्था के अध्यक्ष ब्रज भक्त आचार्य रमाकांत गोस्वामी ने अपने हाथो से सम्मानित करते हुए कहा कि राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक की सेवाओं से में व्यक्तिगत प्रभावित हूं। आपकी सेवाओं को देख कर न जानें कितने लोगो ने प्रेरणा ली है। मेरे संज्ञान में आप दोनो पहिले दंपति है जो जोड़े से सेवा कार्य में संलग्न हैं। समारोह में सरक्षक राधाकांत मौजूद रहे। प्रोग्राम का सफ़ल संचालन भावना शर्मा, संजय पण्डित पाराशर ने सयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर संजय पण्डित पाराशर ने कहा कि हमारा सदैव प्रयास रहता है कि हर जरूरतमंद लोगों को सेवा पहुंचे। साथ ही सभी से अपील कि अपने बच्चों को संस्कारवान जरूर बनाएं ताकि हमारा देश, हमारी संस्कृति, हमारा धर्म सुरक्षित रह सकें। साथ ही महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा शालिनी संजय पाराशर को भी पटका पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के सरक्षक डॉ जमुना शर्मा, मंजू गर्ग, महेश अवस्थी, अखिलेश गौड़ आदि सभी ने बधाई दी।