– श्रद्धा व विश्वास से कहा चालो हेलो सुणे रामापीर
(सच्चिदानंद पारीक)
कोलकाता. श्री रामदेव प्रेम मंडल का रजत जयंती महोत्सव गिरीश पार्क के श्री बनवारीलाल जयपुरिया हॉल में धूमधाम से आयोजित हुआ. इस अवसर पर सजाये गये रुणीचा के राजा श्री रामदेव जी महाराज के भव्य दरबार ने भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया. विधायक स्मिता बक्सी, पूर्व विधायक संजय बक्सी, पार्षद मीना देवी पुरोहित, विजय ओझा, सुनीता झंवर, युवा नेता महेश शर्मा, किशन झंवर व अन्य गणमान्य लोगों ने आयोजन में उपस्थिति दर्ज करायी. प्रसिद्ध कथा वाचक राजकुमार शर्मा ‘अलबेला’ ने बाबा की संगीतमय जीवन गाथा से एक बार फिर भक्तों को अवगत कराया. कार्यक्रम की शुरुआत पंड़ित भवानी शंकर देरासरी के प्रधान आचार्यत्व में बाबा के चरण पादुका अभिषेक तथा पूजा अर्चना से हुई. प्रसिद्ध गायक मुन्ना व्यास, अनिता मुखर्जी, इलु शर्मा ‘छोटा अलबेला’ सहित अन्यों ने मधुर व कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुतियां रखते हुए पूरे माहौल को भक्ति रंग में रंग दिया. मंडल के सभी सदस्यों की आयोजन की सफलता में सक्रिय व सराहनीय भूमिका रही.