बीकानेर । श्री राम अस्पताल बीकानेर द्वारा 19 अगस्त 2021 को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक नि:संतानता से सम्बंधित परामर्श के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है
अस्पताल के प्रबंधक डॉ बलवान सिंह ने बताया की इस शिविर में नि:संतानता एवं स्त्री रोग के बारे में नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा , जोधपुर के सुप्रसिद्ध डॉ सुमन गालवा व निधि शर्मा अपनी सेवाएं देंगी , इसके लिए मरीज अपनी पुराणी रिपोर्ट साथ लाये , शिविर के बारे में अधिक जानकारी हेतु 9660900628,7221889934 पर सम्पर्क किया जा सकता है