बीकानेर ,राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में अखिल भारतीय श्री राम काव्य मंच द्वारा आयोजित श्री राम की महिमा, उदारता, शक्ति और शील-सौन्दर्य का वर्णन करते हुए बीकानेर जिले के रचनाधर्मियों की रचनाओं की प्रस्तुति हेतु काव्य पाठ 04 सितम्बर दोपहर 3 बजे सुदर्शनाकुमारी कला दीर्घा, नागरी भण्डार में आयोजित किया गया है ।

कार्यक्रम संयोजक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि इस हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें डॉ.कृष्णा आचार्य अध्यक्ष, मनीषा आर्य सोनी उपाध्यक्ष, बाबूलाल छंगाणी महा सचिव, कैलाश टोक सचिव, जुगलकिशोर पुरोहित प्रचार सचिव, विप्लव व्यास सहायक प्रचार सचिव, मौनिका गौड़, हनुमंत गौड़, संजय आचार्य संगठन सचिव बनाए गए हैं।

इस प्रतियोगिता में उम्र का कोई बंधन नहीं है । प्रतियोगिता का पंजीकरण निशुल्क है । स्वरचित कविता प्रतियोगिता में शामिल नहीं की जाएगी । प्रतिभागी विषयानुसार किसी की रचना लेखक / लेखिका का नाम लेते हुए पढ़ सकते हैं । कविता वाचक के लिए भूमिका का समय कुल समय का अंग होगा अत: भूमिका 30 सेकंड से अधिक नहीं होनी चाहिए । कविता बिना किसी पठनीय सामग्री की सहायता के याद करके ही सुनानी होगी ।यदि कविता गेय है तो इसमें किसी प्रकार के वाध्य-यंत्र या ताल का सहारा नहीं लिया जा सकता, न हीं कान में इयर फोन लगाया जा सकता है ।

सचिव बाबूलाल छंगाणी ने बताया कि तुलसीदास रचित रामचरितमानस के किसी भी काव्यांश को शामिल नहीं करना है । इसी प्रकार ऐसी कोई भी कविता जिसमें श्री राम की महिमा की झलक न हो उसे प्रतियोगिता के योग्य नहीं माना जाएगा ।यह विराट प्रतियोगिता तीन स्तरों पर होगी- जिला स्तर पर, प्रांत स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर । समय- न्यूनतम 2.30 से अधिकतम 4.00 मिनट तक होगा।राष्ट्रीय प्रतियोगिता दो चरणों में होगी । पहले क्षेत्र के अनुसार और अंतिम प्रतियोगिता दिल्ली में 15 नवम्बर 2021 को प्रत्यक्ष होगी ।प्रांत स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय को पुरस्कृत किया जाएगा।सभी स्तरों के विजेताओं तथा प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र अर्पित कर सम्मान किया जाएगा भाग लेने के लिए फॉर्म नागरी भण्डार से भी प्राप्त कर सकते हैं ।अन्य जानकारी आप मोबाइल 8619402147, 9983583057, 8202242401 नंबरों से प्राप्त कर सकते हैं ।