रायसिंहनगर।रायसिंहनगर श्री राम नाट्य कल्ब में चाची ताड़का वध का दृश्य दिखाया जाएगा हर वर्ष की भाती इस बार भी ताड़का वध का दृश्य बहुत ही भयानक है राम नाट्य कल्ब के डायरेक्टर राजेंद्र भारती ने बताया की इस बार रामलीला के 75वर्ष पूर्ण होने पर हर दृश्य को बहुत ही सुंदरढंग से दिखाया जाएगा कल्ब के अध्यक्ष संजीव दत्ता ने कहा इस बार ताड़का की भूमिका निभाने के दिल्ली से कलाकार बुलाए जायेंगे ताड़का वध का दृश्य दर्शको के लिए मनमोहक दृश्य है संगीतमय रामलीला जिले की पहेली रामलीला जो राधेश्याम तर्ज पर दिखाई जाती है लक्ष्मीकांत पेडीवाल ने बताया की यह रामलीला 1948से शुरू हुई थी सर्वप्रथम रामलीला हनुमान मंदिर धर्मशाला वाली जगह पर की जाती थी रामलीला के वरिष्ठ कलाकारों ने अध्यक्ष संजीव दत्ता और उनकी टीम को बधाई दी जिन्होंने कुछ समय पहले बंद हो चुकी रामलीला को पुन को शुरू करवाया कल रामलीला में रामजन्म सीताजन्म का दृश्य दिखाया जिसमे महाराजा दसरथ के पुत्र की बधाई लेने किन्नर पार्टी कमलकांत खरबंदा ने भूमिका अदा की रामलीला ग्राउंड में दर्शकों की काफी भीड़ दिखाई दी।