बीकानेर।श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति का शिष्टमंडल सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री मुकेश गुप्ता तथा अधिशासी अभियंता श्री नरेश जोशी से मिला और उन्हें श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में विकास कार्य हेतु स्वीकृत डेढ़ करोड़ रुपये की राशि के विकास कार्य शीघ्र शुरू करने हेतु ज्ञापन दिया
शिष्टमंडल में श्रीरतन तंबोली, शिवचंद तिवाडी,विनोद महात्मा,शिवप्रकाश सोनी,धीरज जैन तथा अनिल सोनी आदि समिति के सदस्य शामिल थे।
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि, समिति के निवेदन पर डॉ बी. डी.कल्ला के सद्प्रयासों से बजट घोषणा वर्ष 2022 -23 के अंतर्गत बीकानेर के सुप्रसिद्ध स्थल श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में जन सुविधा संबंधी विकास कार्यों हेतु राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड, जयपुर द्वारा 149.99 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे तथा कार्यकारी एजेंसी के रूप में अधिशासी अभियंता,सार्वजनिक निर्माण विभाग, बीकानेर को बनाया गया था ।
दिनांक 6.5.22 को उपरोक्त कार्य का अनुमानित प्रस्ताव (तखमीना )तैयार कर भेजा गया था ।इस कार्य के निर्माण हेतु दिनांक 28.10.22 को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई थी ।
इसके बावजूद श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में निर्माण कार्य अभी तक चालू नहीं किए जाने से स्थानीय जनता एवं दर्शनार्थियों में रोष है ।उन्होंने अधिकारियों को उपरोक्त कार्य शीघ्र चालू करवाने का आग्रह किया।
इस पर अधीक्षण अभियंता श्री मुकेश गुप्ता ने बताया कि पूर्व में ठेकेदार द्वारा कार्य कराने में असमर्थता जाहिर करने पर को टेंडर निरस्त हो गया था तथा ठेकेदार पर पेनेल्टी भी लगाई गई थी ।अब नया टेंडर हो चुका है तथा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में विकास कार्य अति शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा ।