बीकानेर। श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पत्ति ट्रस्ट बीकानेर की आम सभा का आयोजन ट्रस्ट मंडल द्वारा 11 फरवरी को किया गया जो दोपहर 3 बजे छोटी गुवाड सुथारान पंचायत बगेची, विश्वकर्मा गेट के सामने, बीकानेर में रखा गया। विदित है कि श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पत्ति ट्रस्ट बीकानेर, सुथार समाज, बीकानेर की सिंचित सम्पत्तियों का संचालन व देख रेख के लिये बनाया गया है।

ट्रस्ट के महासचिव निमेष कुलरिया ने बताया कि ट्रस्ट की आम सभा का आयोजन 11 फरवरी को संपन्न हुआ जिसमें बीकानेर के सुथार समाज के सभी बंधुओं को आमंत्रित किया गया था । आम सभा की अध्यक्षता राधा किसन माण्डन ने की ट्रस्ट के पिछ्ले वितीय वर्ष के कार्यों के बारे में जानकारी सचिव शिव रतन बरड़वा व ट्रस्ट के वितीय वर्ष 2019-20 के आय व्यय के ब्यौरे के बारे में जानकारी कोषाध्य्क्ष शिव शंकर जाम्भड़ ने सभा को दी। आम सभा में एजेन्डा के तौर पर ट्रस्ट के वितीय वर्ष 2019-20 के आय व्यय के ब्यौरे, संविधान संशोधन व अन्य बिन्दुओं पर चर्चा समाज के समक्ष की गई व सुझाव लिये गए । वयोवृद्ध समाजसेवी कन्हैयालाल बरड़वा, भागीरथ मांड़ण, आदि ने सुझावों सहित अपने विचार सभा में रखे।

आम सभा में ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी व सुथार समाज बीकानेर के लोग बडी संख्या में उपस्थित हुए। आम सभा में कोरोना गाइडलाइन्स की पालना की गई। कार्यक्रम के पश्चात अध्यक्ष द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया व सभी के द्वारा कार्यक्रम स्थल छोटी गुवाड सुथारान पंचायत बगेची में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी दिया गया।