जयपुर । श्रीसंत पीपा क्षत्रिय समाज नोखा के कैलेंडर का विमोचन पीपा धाम समाधि स्थल झालावाड़ में त्यागी जी महाराज के सानिध्य में एवं समाज बंधुओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भगवानदास दहिया, राजकुमार चौहान, शंकर लाल गोयल, ताराचंद दैया, ओम प्रकाश गोयल, नरेंद्र चौहान आदि ने झालावाड़ स्थित गागरोन समाधि स्थल पर पहुंच कर कैलेंडर का विमोचन संतो के कर कमलों से करवाया। जानकर सूत्रों के अनुसार वही दूसरी ओर नोखा के समाज का एक ओर कलेंडर का विमोचन किया गया। इसके अलावा जोधपुर में राखेचा भाईपा ओर समाज के लोगो ने भी अपना अपना केलेंडर प्रकाशित किया है।

You missed