

श्री सियारामजी गुरु महाराज की पुण्यतिथि पर हुए रामायण पाठ, शनिवार को होगा हवन-प्रसादी
बीकानेर। परम पूज्य श्री सियारामजी गुरु महाराज की 17 वीं पुण्यतिथि दो दिवसीय आयोजन किए जा रहे हैं। सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाश धाम के महंत महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि महंत श्रीरामदासजी महाराज के सान्निध्य में गुरुदेव की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस अवसर पर शुक्रवार सुबह नौ बजे रामायण पाठ किए गए। 5 फरवरी शनिवार को श्री सियाराजी महाराज का अभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर हवन एवं प्रसादी का भी आयोजन रखा गया है।