महाराज जितेन्द्र सूरीष्वरजी का जन्म शताब्दी महोत्सव
नवनिर्मित जैन तीर्थ प्रतिष्ठा की पत्रिका का किया आलेखन
बारां (राजेंद्र कुमार ) । श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ बारां द्वारा महान तपस्वी परम पूज्य आचार्य देव श्रीमद् विजय जितेन्द सूरीष्वर जी महाराजा का तीन दिवसीय जन्म शताब्दी महोत्सव भक्ति रस में सराबोर होकर मनाया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को आचार्य भगवंतों की उपस्थिति में अंजनषलाका प्रतिष्ठा की पत्रिका का आलेखन किया गया।
श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के गौत्तम बोरडिया ललित श्रीमाल ने बताया कि सकल श्रीसंघ बारां द्वारा महाराज जितेन्द्र सूरीष्वर जी महाराज का जन्म शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके मुख्य लाभार्थी राज्य के खान एव गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं पारख कोठारी परिवार है। आज नवनिर्माणाधीन जैन तीर्थ की अंजन शलाका प्रतिष्ठा की पत्रिका का आलेखन किया गया तथा भाया दम्पत्ति द्वारा गाजे-बाजे के साथ सरावगियों के नोहरे से सकल जैन श्रीसंघ के साथ मंदिर श्री चन्द्रप्रभू स्वामी जी जाकर निमन्त्रण पत्रिका देकर उन्हें उक्त धार्मिक कार्य सकुशल सम्पन्न करवाने की मनोकामना की गई।
राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया कि बारां नगर के परमोपकारी पूज्य आचार्य श्री जितेन्द्र सूरीष्वर जी महाराज के उपकार स्मृति में श्री जितेन्द्र गुरू चरण पादुका पूजन बडे उत्साह एवं आनन्द के साथ सकल जैन श्रीसंघ के द्वारा पूजा, सुगंधित चंदन, पूर्ण, पुष्प, धूप, दीपक एवं चावल द्वारा नवकार किया गया।
चन्द्रप्रभू महिला मण्डल अध्यक्ष एवं जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि इस पुनीत अवसर पर नव निर्माणाधीन जय त्रिभुवन विमल विहार तीर्थधाम की अंजन शलाका प्रतिष्ठा की पत्रिका का आलेखन किया गया। प्रतिष्ठा की पत्रिका लिखकर पूज्य गुरू भगवंत को ट्रस्ट मण्डल द्वारा अर्पण की गई। इस मौके पर श्री जीरावला तीर्थ के संयोजक प्रकाश भाई ने भाया परिवार की उदारता, जीवदया के प्रति प्रेम, तीर्थ निर्माण का सपना साकार होने पर अनुमोदना एवं साधुवाद दिया गया। मंत्री प्रमोद जैन भाया ने इस अवसर पर समस्त गुरू भगवंत, संघो को, श्रद्वालुओं को तीर्थ प्रतिष्ठा पर पधारने हेतु आमन्त्रण दिया गया तथा नव निर्माणाधीन गौशाला तथा निर्मित उपाश्रय पर आचार्य जितेन्द्र सूरीजी के नाम से नामकरण करवाने की घोषणा की गई।