बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव दसवें दिन भी जारी रहा। ट्रस्ट के संरक्षक व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि बीकानेर में सेनेटाइजर छिड़काव मुरलीधर व्यास कॉलोनी व भीनासर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में किया गया। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि संक्रमण से बचाव में सेनेटाइजर का छिड़काव बेहद कारगर उपाय है।
आनन्द सोनी ने बताया कि भीनासर, मुरलीमनोहर मंदिर, कुम्हारों का मोहल्ला, मालियों का मोहल्लों, सुथारों का मोहल्ला, मेघवालों का मोहल्ला, जवाहर स्कूल के पास, हरिराम मंदिर, मुरलीमनोहर मंदिर के पीछे, किराड़ुओं की बगेची, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, कल्ला पम्प के पीछे, सरकारी स्कूल, दडिय़ा महाराज कोठी के पीछे, एसडीपी स्कूल के पीछे, आश्रम के पीछे, अम्बेडकर कॉलोनी गली नम्बर 6 से 10, नवल बस्ती, भीमनगर, प्रेमनगर, बजरंग धोरा, लक्ष्मीनाथ मंदिर रोड, कुम्हारों के मोहल्ले से गणेश टैंट हाउस, हरिजन गली, कुम्हार गली आदि क्षेत्रों में छिड़काव किया गया।

रमेश भाटी ने बताया कि पार्षद सुधा आचार्य, पार्षद मनोज नायक, पार्षद प्रतिनिधि पूनमचन्द मेघवाल, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, पंकज गहलोत, टेकचन्द यादव, दिनेश चौधरी, मनोज पडि़हार, धनराज, रवि, कुलदीप कड़ेला, राकेश गहलोत, गौरीशंकर देवड़ा, पवन सुथार, बाबू सुथार, दीपक व्यास, अमन पारीक, राजकुमार हर्ष, राम, सुभाष, संतोष, गणेश, बबसा, उमाशंकर आचार्य, जगदीश, मोहित, रामलाल नायक, एडवोकेट जितेन्द्र नायक, कपिल शर्मा, कालू, सुरेश, दिनेश, श्याम जीनगर, महावीर आदि ने छिड़काव कार्य में सहयोग किया।