–चिकित्सकों में जताया आभार
बीकानेर।रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा सेव द सेवीयर्स अभियान के अंतर्गत बीकानेर के चिन्हित एवम् संक्रमित गंभीर क्षेत्रों में सर्वे कर कोरोना नामक महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने में लगे चिकित्सकों को N95 मास्क उपलब्ध करवाये गए।
अभियान के संयोजक राजेश बवेजा ने बताया कि आज हुए एक आयोजन में क्लब से जुड़े युवा एवम् ऊर्जावान रोटे डॉ पुनीत खत्री द्वारा क्लब का प्रतिनिधित्व करते हुए सी.एम्.एच.ओ. ऑफिस चिकित्सकों को आवश्यक N95 मास्क दिए गए।
अभियान के संयोजक वरिष्ठ रोटेरियन मनोज गुप्ता ने बताया कि सेव द सवीयर्स अभियान के अंतर्गत क्लब द्वारा बीकानेर में चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों, मेडियाकर्मियो, सफाई कर्मियों एवम् निगम द्वारा अनुबंधित सर्वेकर्मियों को बड़ी संख्या में PPE किट, N95 मास्क, प्रधानमन्त्री जी के आग्रह के अनुरूप घर में बने बेहतरीन क्वालिटी के मास्क,सेनेटाइज़र एवम् ग्लव्स उपलब्ध करवायेजा रहे हैं।
साथ ही अन्नदान योजना के माध्यम से निरन्तर 27 दिनों से 1500 फ़ूड पैकेट का वितरण रोजाना किया जा रहा है।
अभियान के सफलतम संचालन पर क्लब उपाध्यक्ष पंकज पारीक ने सभी रोटेरियन व आमजन द्वारा सेवा प्रकल्पों में सहयोग देने हेतु हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं कहा विपत्ति के ऐसे ही अवसर पर मानवता की पहचान होती है।