

बीकानेर,। संगीत मनीषी डॉ मुरारी शर्मा की 5 वी पुण्यतिथि पर नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
बागेश्वरी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा श्री संगीत भारती परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष अनिल लाटा थे । मुख्य अतिथि अब्दुल शकूर सिसोदििया ने कहा कि संगीत मनीषी जयचंद्र शर्मा की संगीत साधना और परंपरा को संगीत साधक डॉ मुरारी शर्मा ने आगे बढ़ाया । संयोजन अहमद बशीर सिसोदिया ने डॉ मुरारी शर्मा के संगीत की संगीत यात्रा पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में कनय शर्मा चन्द्रशेखर सांवरिया, सपन कुमार, ललित रतावा संगीत प्राध्यापक, सुश्री तोषिका लाटा, गौरी शंकर सोनी ने भी विचार रखे ।
संगीत मनीषी डॉ मुरारी शर्मा संगीत के बहुआयामी साधक थे – अशफ़ाक कादरी
शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वरिष्ठ लेखक अशफाक कादरी ने कहा कि संगीत मनीषी डॉ मुरारी शर्मा शास्त्रीय गायन, वादन एवं कथक नृत्य के महान गुरु थे । कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि डॉ मुरारी शर्मा संगीत के मोन साधक थे । संगीत भारती प्राचार्य डॉ कल्पना शर्मा, सखा संगम के संस्थापक चंद्रशेखर जोशी, कवि कथाकार कमल रंगा, संगीत गुरु ज्ञानेश्वर सोनी, लक्ष्मी नारायण सोनी, आभा शंकरन, मूलचंद, डॉ गिरीद्र तालेगावकर वंदना शर्मा, भावना शर्मा, जयपुर से प. हेमंतभट्ट नेभी अपनी श्रद्धांजलि दी ।