बीकानेर । आगामी 3 मार्च को टाऊन हॉल में प्रस्तावित संगीतमय होली मिलन समारोह ज़िन्दगी प्यार का गीत है के फ्लेक्स बैनर का विमोचन टाऊन हॉल के मुख्य द्वार पर किया गया।गुरुवार को संस्था के अध्यक्ष एम. रफ़ीक़ कादरी ने बताया की इस अवसर पर अलका डोली पाठक, अंजली चांडक, अनवर अली रंगरेज , एन. डी. रंगा, एल. के. गोस्वामी, सिराजुद्दीन खोखर, अनवर अजमेरी, एम. रफ़ीक़ कादरी ,ख़्वाजा हसन कादरी, रहमत अली , अशोक सोनी, जसमतिया , इंद्र कुमार चांडक सहित अनेक संगीत प्रेमी व गायक कलाकार उपस्थित थे।