नोखा।संत दुलाराम कुलरिया की पुण्यतिथि पर सुपुत्र श्री भँवरजी, नरसी , पूनम कुलरिया परिवार ने गौसेवार्थ हेतु किया 2100000/ रूपये का सहयोग व प्रदेश भर में चला पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया।
संत दुलाराम कुलरिया की सप्तम पुण्यतिथि पर निज निवास मूलवास सीलवा में आयोजित सत्संग में सीन्थल पीठ क्षमाराम जी महाराज, नोखा तहसीलदार नरेंद्रजी बापेड़िया, संत वाणी गायक सुखदेव जी महाराज व अनेको संत महात्मा व भक्तजन श्र्द्धांजली देने पहुँचे।
हमेशा की तरह अपनी दानवीरता का परिचय देते हुवे श्रीमान भँवर , नरसी , पूनम कुलरिया ने पूज्य पिताजी की पुण्यतिथि पर 21 लाख रुपये जिसमें बीकानेर ज़िला कलेक्टर के निवेदन पर अभी हाल ही ग़ौमाताओं में फ़ेली बीमारी के रोकथाम व दवाइयों हेतु 1100000/ रुपये सीन्थल पीठ क्षमाराम जी महाराज के सानिध्य में नोखा तहसीलदार को चेक भेंट किया ,आदर्श गौशाला बाड़मेर को 500000/ रूपये का सहयोग, नागौर गौशाला को 351000/ रूपये व साथ ही विभिन गौशालाओ में भी सहयोग किया, ईस मोके पर युवा उधमी श्री जगदीश कुलरिया ने कहाँ कि हम गायों में फ़ेली पेनिक बीमारी के बचाव हेतु हर सम्भव मदद के लिए तैयार है।
संत जी के पर्यावरण के प्रति समर्पित भाव को आगे बढ़ाते हुवे कुलरिया परिवार धर्मपत्नी रामप्यारी देवी जी, सुपुत्र भँवरजी, नरसी जी, पूनम जी, भ्राता उगमाराम जी मघाराम जी, भूराराम जी , धर्म जी, राजेश, जनक, मोहित सभी ने मूलवास सीलवा ग्रामवांशियों की मोजूदगी में पुण्यतिथि पर निज निवास पर पौधारोपण किया व साथ ही प्रदेश भर से विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पौधारोपण कर श्र्द्धांजली दी।